वर्ल्ड हार्ट डे के आयोजन से पहले यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा-1, ग्रेटर नोएडा ने आगरा में वॉकाथॉन की टी-शर्ट्स लॉन्च किया

वर्ल्ड हार्ट डे के आयोजन से पहले यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा-1, ग्रेटर नोएडा ने आगरा में वॉकाथॉन की टी-शर्ट्स लॉन्च किया

आगरा, 27 सितंबर 2024: वर्ल्ड हार्ट डे के आयोजन से पहले, यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा-1, ग्रेटर नोएडा ने आज अपने वॉकाथॉन टी-शर्ट्स लॉन्च किए। 

वॉकाथॉन टी-शर्ट्स का लॉन्च, मुख्य अतिथि, आगरा की मेयर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाहा और गौरवपूर्ण अतिथियों के रूप में आई एम ऐ - आगरा के अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल, सचिव डॉ. पंकज नागाइच राज्य सदस्य डॉ. आलोक मित्तल और एसवीएचएम के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार त्यागी की उपस्थिति में किया गया। 

इस मौके पर यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा के कार्डियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर दीपांकर वत्स और इंटरनल मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ अश्वनी कंसल भी मौजूद रहे। डॉक्टर दीपांकर ने हृदय देखभाल में प्रगति पर चर्चा की, वहीँ डॉ अश्वनी ने हृदय रोगों की रोकथाम पर चर्चा की।    

इस वॉकाथॉन टी-शर्ट्स के लॉन्च के साथ एक व्यापक अभियान की शुरुआत हुई है, जो शहर भर में होने वाले वॉकाथॉन के आयोजन के साथ समाप्त होगा। वॉकाथॉन के प्रतिभागी इस पहल का हिस्सा बनेंगे, जो फिटनेस और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करती है।

यह आगरा में पहली बार है कि हार्ट हेल्थ को बढ़ावा देने और कार्डियक सर्जरी में नवीनतम प्रगति को लेकर आमलोगों में जागरूक बनाने के लिए इस वॉकाथॉन का आयोजन किया जा रहा है। 

यह कार्यक्रम 2 किमी की वॉक, प्रतिभागियों के लिए स्वास्थ्य जांच पर विशेष छूट और वॉकाथॉन के लिए पंजीकरण कराने वाले सभी लोगों के लिए मुफ्त टी-शर्ट्स जैसे आकर्षणों से भरा होगा। वॉकाथॉन का आयोजन रविवार, 29 सितंबर 2024 को आगरा कॉलेज से शुरू होगी और सेंट जॉन चोराहे से वापिस आगरा कॉलेज में समाप्त होगी।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि आगरा की डिविशनल कमिश्नर श्रीमती ऋतु महेश्वरी (आईएएस) और विशिष्ट अतिथि के रूप में  आगरा के पुलिस कमिश्नर श्री रविन्दर गोड़ (आईपीएस) उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम मस्ती, फिटनेस और स्वस्थ हृदय के लिए सक्रिय रहने के महत्व को बढ़ावा देने का एक आदर्श संयोजन होगा।

Close Menu