क्या कम सुनाई देना हो सकता है ब्रेन ट्यूमर का इशारा?

क्या कम सुनाई देना हो सकता है ब्रेन ट्यूमर का इशारा?
 

हमारे आसपास कुछ लोग होते हैं, जिन्हें सामान्य से कम सुनाई देता है, इसके साथ ही बढ़ती उम्र के साथ भी सुनाई कम पड़ने लगता है. ऐसा कई बार सुनने को मिलता है कि कम सुनाई देना ब्रेन ट्यूमर का संकेत भी हो सकता है, इस बात में कितनी सच्चाई है आइए डॉ. आदित्य गुप्ता, डायरेक्टर – न्यूरोसर्जरी और साइबरनाइफ, आर्टेमिस हॉस्पिटल गुरुग्राम से जानते हैं.

दिखाई दे सकते हैं ये लक्षण-

डॉ. आदित्य गुप्ता ने बताया कि कम सुनाई देना एक ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि हर किसी को ब्रेन ट्यूमर होने पर कम सुनाई देने लगता है. यह केवल एक संभावित लक्षण हो सकता है. ब्रेन ट्यूमर के अन्य संभावित लक्षण शामिल हो सकते हैं जैसे कि याददाश्त में कमजोरी, चक्कर आना, उल्टी, और मितली. 

ब्रेन ट्यूमर की वजह से व्यक्ति को कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. इस दौरान व्यक्ति को याददाश्त खोना, चक्कर आना, उल्टी और नौसिया जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कुछ लोग मानते हैं कि कम सुनाई देना भी ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकता है.

ब्रेन ट्यूमर के कुछ प्रकार ऐसे होते हैं जिनके कारण कान की सुनने की क्षमता पर असर पड़ सकता है जैसे की –

1. न्यूरोलॉजिकल इफेक्ट्स: ब्रेन ट्यूमर न्यूरोलॉजिकल (सिर्विकल) इफेक्ट्स की वजह से कानों के सामने सुनाई देने की क्षमता पर असर डाल सकते हैं. 

2. ट्यूमर के स्थान का प्रभाव: ब्रेन ट्यूमर का स्थान और उसके विकार भी कानों की सुनने की क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं.

3. अकूस्टिक न्यूरोमा एक प्रकार का ब्रेन ट्यूमर होता है जिसका मुख्य कारण कम सुनाई देना हो सकता है. यह एक बिनाइन ट्यूमर होता है, जिसमें कैंसर नहीं होता है. यह ट्यूमर वेस्टिबुलर कोकलियर नर्व पर होता है, जो कान से ब्रेन तक साउंड सिग्नल्स भेजता है. जब यह ट्यूमर बढ़ता है, तो यह नर्व दबाव महसूस करता है, जिसके कारण व्यक्ति को कम सुनाई देने और कान में घंटी बजने की समस्या हो सकती है.

ब्रेन ट्यूमर के अन्य लक्षणों में शामिल हो सकते हैं:

-याददाश्त में कमजोरी: व्यक्ति को याद करने में मुश्किल हो सकती है

-चक्कर आना: अकसर बार-बार चक्कर आ सकते हैं या स्थिरता खोने की समस्या हो सकती है

-मिर्गी का बार-बार आना: अचानक उल्टी या मिर्गी की तरह की बार-बार आने वाली अवस्था

-बिना वजह की उल्टी: बिना किसी कारण के उल्टी होना

-बदलती व्यवहार: व्यक्ति का व्यवहार बदल सकता है, जैसे कि अग्रेशन या चिड़चिड़ापन

-असामान्य बात करना: व्यक्ति की बातें असामान्य हो सकती हैं या वे समझ में नहीं आतीं

Close Menu