गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के लक्षण और उपचार, आइए जानते हैं डॉ. विकास सिंगला से।

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के लक्षण और उपचार, आइए जानते हैं डॉ.बिनीत राय से।
 

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के क्या होते हैं लक्षण ? और कैसे किया जाता है इस बीमारी का इलाज? जानिए क्या है डॉ. विकास सिंगला से. गैस्ट्रोएंटरोलॉजी मेडिसिन की एक ब्रांच है, जिसका फोकस पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं के डायग्नोज और इलाज पर होता है. इसमें गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआई) ट्रैक्ट को प्रभावित करने वाली कई तरह की कंडीशन होती हैं जिसमें एसोफेगस, पेट, छोटी आंत, बड़ी आंत (कोलन), लिवर, पित्ताशय की थैली और पैंक्रियाज की समस्याएं होती हैं. डॉक्टर डॉ. विकास सिंगला, वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, हेपेटोलॉजी एवं एंडोस्कोपी, मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत ने इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी है।

1- गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (जीईआरडी): जीईआरडी तब होता है जब पेट का एसिड एसोफेगस में वापस बहता है, जिससे दिल की धड़कन, पुनरुत्थान और सीने में दर्द जैसे लक्षण होते हैं. जीवनशैली में बदलाव (जैसे डाइट में बदलाव, वेट लॉस), दवाएं (जैसे प्रोटॉन पंप अवरोधक), और गंभीर मामलों में सर्जिकल हस्तक्षेप के जरिए इलाज किया जाता है। 

2- पेप्टिक अल्सर डिजीज (पीयूडी) : पेप्टिक अल्सर वो घाव होते हैं जो ज्यादा एसिड बनने या हेलिकोबैक्टर पाइलोरी बैक्टीरिया इंफेक्शन के कारण पेट, एसोफेगस या छोटी आंत पर विकसित होते हैं. इसका इलाज एसिड-दबाने वाली दवाओं, एंटीबायोटिक्स (अगर एच. पाइलोरी मौजूद है), और जीवनशैली में बदलाव के जरिए किया जा सकता है।

3- इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज (IBD) : आईबीडी में क्रोहन डिजीज और अल्सरेटिव कोलाइटिस जैसी स्थितियां शामिल हैं, और इसका संबंध पाचन तंत्र की पुरानी सूजन से होता है. एंट्री इन्फ्लेमेटरी दवाओं, इम्यूनोसप्रेसेन्ट्स, जीवविज्ञान, आहार परिवर्तन और कभी-कभी आंत के क्षतिग्रस्त वर्गों को हटाने के लिए सर्जरी के जरिए इलाज किया जाता है।

4- इरिटेबल आंत्र सिंड्रोम (IBS) : आईबीएस एक फंक्शनल जीआई डिसऑर्डर है जिसमें पेट दर्द, सूजन और विजिबल सूजन के बिना आंत्र की आदतों में परिवर्तन हो जाता है. इस स्थिति को संभालने के लिए खान-पान की आदतों में बदलाव (जैसे, कम-एफओडीएमएपी डाइट), तनाव कम करने की तकनीक अपनाना, लक्षण कम करने वाली दवाएं और जीवन शैली में बदलाव शामिल है।

5- सीबीडी पथरी : सीबीडी पथरी/पित्त पथरी होने से पेट में दर्द/बुखार/पीलिया और कोलैंगाइटिस हो सकता है और ये स्थिति बहुत गंभीर हो सकती है. इसे मैनेज करने के लिए पित्त से पानी निकालना, स्टेंटिंग और कोलेसिस्टेक्टोमी की जाती है।


6- लिवर की बीमारी: लिवर डिसऑर्डर जैसे हेपेटाइटिस (वायरल या ऑटोइम्यून), फैटी लिवर डिजीज, सिरोसिस और लिवर कैंसर को ठीक करने के लिए विशेष इलाज की जरूरत होती है. इसमें एंटीवायरल दवाएं (वायरल हेपेटाइटिस के लिए), जीवनशैली में बदलाव (जैसे शराब का सेवन बंद करना, वजन कम करना), लिवर ट्रांसप्लांट (एडवांस केस में), और कॉम्प्लिकेशन को कंट्रोल करने के लिए मॉनिटरिंग की जाती है। 


7- पैंक्रिएटिक डिसऑर्डर : पैंक्रिएटिटिस (पैंक्रियाज की सूजन) और पैंक्रिएटिक कैंसर जैसी स्थितियों में तुरंत मेडिकल सहायता की जरूरत होती है. इसमें पेन मैनेजमेंट, एंजाइम रिप्लेसमेंट थेरेपी (पैंक्रिएटिक अपर्याप्तता के लिए), सर्जरी (यदि आवश्यक हो), और पैंक्रिएटिक फंक्शन के लिए न्यूट्रिशनल सपोर्ट की जरूरत होती है।


8- कोलन डिसऑर्डर : कोलोरेक्टल कैंसर, डायवर्टीकुलिटिस और डायविटिकुलोसिस कोलाइटिस जैसी इंफ्लेमेटरी कंडीशन से कोलन डिसऑर्डर होते हैं. इस बीमारी से बचाव के लिए स्क्रीनिंग और डायग्नोसिस के लिए कोलोनोस्कोपी, कैंसर या अन्य जटिलताओं के लिए सर्जरी और सूजन को कंट्रोल करने के लिए दवाओं के साथ डाइट मैनेजमेंट किया जाता है।


गैस्ट्रोएंटरोलॉजिकल बीमारियों के डायग्नोज और इलाज के लिए कई तरह की एंडोस्कोपिक विधि उपलब्ध हैं जिसमें अपर जीआई एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, ईआरसीपी, ईयूएस शामिल है।

रोग का जल्दी डायग्नोज और जीआई डिसऑर्डर के इलाज से एक खुशहाल, स्वस्थ और लंबा जीवन जीने में मदद मिलती है।


Close Menu