वाराणसी में ओपीडी की शुरुआत मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने के लिए उठाया गया एक और बड़ा कदम- डॉ. रामजी मेहरोत्रा

वाराणसी में ओपीडी की शुरुआत मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने के लिए उठाया गया एक और बड़ा कदम- डॉ. रामजी मेहरोत्रा

वाराणसी, : दिल्ली के प्रसिद्ध बीएलके—मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल ने आज वाराणसी में गैलेक्सी हॉस्पिटल के सहयोग से कार्डियोथोरैसिस एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) ओपीडी सेवाएं शुरू की। ओपीडी की शुरुआत अस्पताल द्वारा मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने के लिए उठाया गया एक और बड़ा कदम है। इस ओपीडी में मरीजों को दिल की बीमारियों से जुड़ी समस्याओं के लिए सीटीवीएस पर विशेषज्ञों की सलाह और इलाज की सुविधा दी जाएगी।   


बीएलके—मैक्स हॉस्पिटल की सीटीवीएस टीम बच्चों से लेकर वयस्कों तक को कोरोनरी हार्ट डिजीज, कार्डियोवैस्कुलर डिजीज, पेरिफेरल आर्टेरियल डिजीज, रूमेटिक हार्ट डिजीज, कॉग्नेशियल हार्ट डिजीज, डीप वेन थ्रोम्बोसिस और पल्मोनरी एम्बोलिज्म समेत सभी तरह की कार्डियोवैस्कुलर डिजीज (सीवीडी) का इलाज करने में सक्षम है। 


ओपीडी सेवाएं बीएलके—मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, नई दिल्ली में बीएलके—मैक्स हार्ट सेंटर के सीटीवीएस प्रमुख और मुख्य निदेशक डॉ. रामजी मेहरोत्रा द्वारा शुरू की गई हैं। वाराणसी में ओपीडी सेवाएं खोलने से यह केंद्र शहर और आसपास के अधिक से अधिक मरीजों को सेवा देने में सक्षम होगा। 


इस मौके पर डॉ. रामजी मेहरोत्रा ने कहा, ‘इस ओपीडी में वाराणसी के लोगों को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं मिल पाएंगी और हम हृदय संबंधी समस्याओं के बारे में लोगों को जागरूक कर पाएंगे। कार्डियोथोरैसिस वैस्कुलर सर्जरी की हमारी अनुभवी टीम बहुत ही सावधानी से जटिल और लाइलाज कार्डियोथोरैसिस बीमारियों की डायग्नोसिस और इलाज में विशेषज्ञता रखती है। एंडोवैस्कुलर सर्जरी और रोबोटिक हार्ट सर्जरी, ओपन सर्जरी में न्यूनतम शल्यक्रिया समेत सभी तरह की हार्ट सर्जरी में कई बड़ी तरक्की हुई है, जिनसे मरीजों को न्यूनतम जख्म, कम रक्तस्राव, तेजी से रिकवरी और बहुत कम समय अस्पताल में रखने जैसे लाभ मिलते हैं। 


लोगों को कई बार दर्द, सीने में भारीपन या दबाव, जबड़े में दर्द, बाएं कंधे, बांह, कुहनियों, पीठ में दर्द, सांस उखड़ना, ठंडा पसीना आने, मितली और थकान, दिल घबराने या बेहोशी की शिकायत से पीड़ित होते हैं। सही समय पर जांच और दिल, फेफड़े, छाती, एसोफेगस तथा वैस्कुलर सिस्टम की जरूरी सर्जिकल चिकित्सा के साथ डायग्नोसिस से इस तरह की बीमारियों के इलाज में बड़ी मदद मिलती है। 


इस मौके पर गैलेक्सी हॉस्पिटल के प्रबंधन ने कहा, ‘हमें देश के एक बेहतरीन हार्ट सेंटर के साथ भागीदारी करने पर वाकई बहुत खुशी हो रही है। हम दिल संबंधी बीमारियों के बारे में आम लोगों को जरूरी जानकारी देने के लिए प्रयासरत हैं और यह ओपीडी लोगों को परामर्श भी देगी तथा उन्हें स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित करेगी। देश में दिल संबंधी बीमारियों खतरनाक स्तर पर बढ़ रही हैं और पूरी दुनिया में इस बीमारी का बोझ बहुत ज्यादा बढ़ गया है। महानगरों से दूर रहने वाले मरीजों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं हासिल करने में बहुत दिक्कत आती है और उनके इलाज का एक बड़ा हिस्सा इलाज के लिए लंबी दूरी तय का सफर करने पर ही खर्च हो जाता है। यह ओपीडी वाराणसी की स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत करेगी और यहां के लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं अपने घर के पास ही उपलब्ध कराएगी। हमारी सेवाओं में सभी तरह के परामर्श और जांच उपलब्ध होंगी और इलाज के लिए हर तरह की सेवाएं यहां दी जाएंगी।

Close Menu